Home Culture इस दिन से खुलेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

इस दिन से खुलेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

चार धामों में से एक विश्‍व-प्रसिद्ध बद्रीनाथ मंदिर (Badrinath Temple) के कपाट लोगों के दर्शन के लिए जल्द ही खुल जायेंगे। दरअसल, उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 8 मई को सुबह 6.15 बजे खुलेंगे। तत्कालीन टिहरी राजा मनुजेंद्र शाह (Manujendra Shah) के शाही पुजारियों द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर मंदिर के द्वार खोलने की तारीख और समय की घोषणा की गई थी।

हिंदू भगवान विष्णु को समर्पित, यह हिमालय मंदिर हर साल सर्दियों की शुरुआत में बंद कर दिया जाता है और गर्मियों की शुरुआत में फिर से खोल दिया जाता है। यह पूरे सर्दियों में बर्फ से ढका रहता है। हिमपात के वजह से लोगों की आवाजाही भी नहीं होती है। बद्रीनाथ और इसके आस-पास का तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है।

इस तिथि के ऐलान के समय बद्रीनाथ मंदिर के पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदी (Rawal Ishwar Prasad Namboodi), राजेश नंबूदरी (Rajesh Namboodiri), श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) और उपाध्यक्ष किशोर पंवार (Kishore Panwar) मौजूद थे।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version