Home Others चीन में सख्त लॉकडाउन का विरोध करने के लिए बप्पी लहरी का...

चीन में सख्त लॉकडाउन का विरोध करने के लिए बप्पी लहरी का यह गाना बना सैंकड़ों चीनी लोगों की आवाज़

चीन से आए कोरोना वायरस में अभी भी खतरनाक लॉकडाउन लगा हुआ है। इस सख्त ज़ीरो-कोविड पॉलिसी का विरोध करने के लिए चीनी लोगों ने एक बॉलीवुड सॉन्ग को अपना एंथम बना लिया है। दरअसल, चीनी लोगों ने अपना गुस्सा और निराशा व्यक्त करने के लिए हिंदी सिनेमा के 1982 की फिल्म “डिस्को डांसर” के दिग्गज बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) के सुपरहिट गीत “जिमी जिमी” (Jimmy Jimmy) को अपना आवाज़ बना लिया है।

इस गाने को चीनी सोशल मीडिया नेटवर्क में डॉयिन (Douyin), जो की टिक-टॉक (TikTok) का चीनी नाम है पर देखा और साझा किया जा रहा है। लहरी द्वारा रचित और पार्वती खान द्वारा गाया गया यह गाना जब चीनी भाषा मंदारिन में गाया जाता है “जी मील, जी मील” जैसा लगता है, जिसका अनुवाद “मुझे चावल दो, मुझे चावल दो” में किया गया है। इस वीडियो में लोग खाली बर्तन दिखा रहे हैं और ये बताना चाहते हैं की कैसे वे लॉकडाउन के दौरान आवश्यक खाद्य पदार्थों से वंचित हैं। इसकी व्याख्या लोगों की ओर से सरकार से अपने कठोर प्रतिबंधों को हटाने की दलील के रूप में की जा सकती है।

https://twitter.com/ananthkrishnan/status/1586993802002178048

यह वीडियो अब तक चीनी सेंसर से बचने में कामयाब रहा है, जो देश के शासन के लिए महत्वपूर्ण समझे जाने वाले किसी भी पोस्ट को तुरंत हटा देता है। ऐसे सैकड़ों वीडियो सामने आए हैं जिनमें सुरक्षा अधिकारियों को लॉकडाउन का विरोध कर रहे लोगों पर जमकर नकेल कसते देखा जा सकता है। चीन में ज़ीरो-कोविड पॉलिसी लागू की गयी है, जिसके तहत शंघाई सहित दर्जनों शहर, जिनकी आबादी 25 मिलियन से अधिक है, हफ्तों से बंद थे, जहां लोग अपने फ्लैटों तक ही सीमित हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version