Home Others एलॉन मस्क ने दिया झटका, अब ट्विटर पर ब्लू टिक वालों को...

एलॉन मस्क ने दिया झटका, अब ट्विटर पर ब्लू टिक वालों को हर महीने देने होंगे इतने पैसे

महीनों की लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) पर कब्जा कर ही लिया है। इसके साथ, इस अरबपति ने न केवल इस प्लेटफॉर्म के भीतर कुछ स्ट्रक्चरल चेंज किए हैं, बल्कि ट्विटर यूजर्स के लिए भी कुछ बदलाव किए हैं। ट्विटर के नए बॉस एलॉन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक पाने वाले यूजर्स को झटका दिया है। उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक यानी की वेरिफाइड अकाउंट रखने वाले यूजर्स से प्रति माह 8 अमरीकी डॉलर (करीब 660 रुपये) का शुल्क लेने की योजना बनाई।

एलॉन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए भुगतान करने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “ट्विटर का वर्तमान लॉर्ड्स एंड पीजेन्ट्स सिस्टम जिनके पास ब्लू चेकमार्क है या नहीं है, वह बकवास है। अब लोगों को शक्ति मिलेगी! ब्लू टिक के लिए $8/माह।”

मस्क ने यह भी कहा कि यह नई सेवा ट्विटर को कंटेंट क्रिएटर्स को पुरस्कृत करने के लिए एक रेवेन्यू स्ट्रीम देगी। इसके साथ ही ब्लू टिक मिलने पर यूजर्स को कई सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें प्रायोरिटी पर रिप्लाई, मेंशन और सर्च, लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। कई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ट्विटर नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स से 19.99 अमरीकी डालर (1600 रुपये से अधिक) चार्ज करने की योजना बना रहा है जो ट्वीट्स को एडिट और पूर्ववत करने जैसी अतिरिक्त सुविधाएं लाता है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version