Home International यूक्रेन में फंसे छात्रों की एक भारतीय ने की मदद, ट्रेन में...

यूक्रेन में फंसे छात्रों की एक भारतीय ने की मदद, ट्रेन में ही चलाया लंगर

रूस और यूक्रेन के बीच की स्थिति बिगड़ते जा रही है। रूस के हमले की वजह से हजारों की संख्या में भारतीय विशेषकर स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंस गए हैं। भारत सरकार इन भारतियों को वहाँ से निकालने के लिए अपनी ओर से कोशिश कर ही रही है लेकिन यूक्रेन में मौजूद भारतीय भी एक-दूसरे की मदद करने में जुटे गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को ट्रेन में लंगर खाते हुए दिखाया गया है।

https://twitter.com/RaviSinghKA/status/1497342076358430722

वायरल हो रहा ये वीडियो खालसा सहायता समूह के सीईओ रविंदर सिंह (Ravinder Singh) के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में सिख युवाओं के एक समूह को युद्ध प्रभावित यूक्रेन से पोलैंड की सीमा की ओर जाने वाली ट्रेन में यात्रा करने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को लंगर भोजन प्रदान करने में मदद करने की कोशिश करते देखा जा सकता है। इसमें हरदीप सिंह (Hardeep Singh) नाम के एक शख्स लोगों के लिए ट्रेन में लंगर चला रहे हैं।

ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है, हर कोई इस शख्स की तारीफ कर रहा है। इसके अलावा भारत सरकार हंगरी और पोलैंड की सीमाओं के रास्ते फंसे हुए भारतीय छात्रों को निकालने का प्रयास कर रही है। इसी के साथ यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) में स्थित भारतीय दूतावास (Embassy of India in Ukraine) ने भारतीय नागरिकों के लिए एक नई एडवाजरी जारी की है, जिसमें लोगों से बॉर्डर पोस्ट पर नहीं जाने की अपील की गई है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version