Home International IPL 2022 में नहीं खेलने के बावजुद जोफ्रा आर्चर को MI ने...

IPL 2022 में नहीं खेलने के बावजुद जोफ्रा आर्चर को MI ने खरीदा, लगाई इतनी महंगी बोली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (MI) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (jofra archer) पर मोटी बोली लगाई और उन्हें अपने साथ जोड़ा। हैरान करने वाली बात ये है कि वे आईपीएल 2022 में नहीं खेल पाएंगे और आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने आर्चर को अपनी टीम में शामिल किया है।

जोफ्रा आर्चर ने पहले अपना नाम मेगा ऑक्शन के लिए नहीं दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए रजिस्टर कराया था और उन पर बोली भी लगाई गई। उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए तीन टीमों के बीच होड़ लगी। इसमें सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई लेकिन इसके बाद मुंबई और हैदराबाद भी इसमें कूद गए। हालांकि अंत में 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले आर्चर को मुंबई की टीम ने आठ करोड़ की राशि खर्च कर उन्हें अपनी टीम में जोड़ लिया।

बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों से कहा है कि आर्चर का इस साल आईपीएल में खेलना मुश्किल है। उनका नाम नीलामी में इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) ने बीसीसीआई को सूचित किया था कि वे 2023 और 2024 सीजन में खेलेंगे। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को 44 नए खिलाड़ियों की सूची देते हुए लिखा, “ईसीबी ने 2023 और 2024 में आर्चर की संभावित भागीदारी को देखते हुए उनका नाम भेजा है। चोट के कारण उनके आईपीएल 2022 में भाग लेने की संभावना नहीं है।”

दूसरे दिन पहले राउंड में इन खिलाड़ियों को मिली मोटी रकम

शिवम दुबे- 4 करोड़ रुपये चेन्नई सुपर किंग्स

मार्को यानसेन- 4.20 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद

ओडियन स्मिथ- 6 करोड़ रुपये पंजाब किंग्स

एडन मार्करम- 2.60 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद

विजय शंकर- 1.40 करोड़ रुपये गुजरात टाइटंस

जयंत यादव- 1.70 करोड़ रुपये गुजरात

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version