NMDC Recruitment 2022: एनएमडीसी ने फील्ड अटेंडैंट व अन्य पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये 200 पदों पर नियुक्तियां होंगी।
पदों की संख्या
200 पद
पदों का विवरण
फील्ड अटेंडेंट- 43 पद
मेंटेनेंस असिस्टेंट (मेक)- 90 पद
मेंटेनेंस असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल)- 35 पद
एमसीओ जीआर- III (ट्रेनी)- 4 पद
एचईएम मैकेनिक जीआर- III- 10 पद
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III- 7 पद
ब्लास्टर ग्रेड- II (ट्रेनी)- 2 पद
क्यूसीए जीआर- III (ट्रेनी)- 9 पद
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि – 02 मार्च 2022
आयु सीमा
18 से 30 वर्ष।
योग्यता
फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (आरएस-01)– मिडिल पास या आईटीआई
मेंटेनेंस असिस्टेंट (मेकेनिकल) (ट्रेनी) (आरएस-02)– मैकेनिक / डीजल मैकेनिक / ऑटो इलेक्ट्रीशियन
मेंटेनेंस असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल)– इलेक्ट्रिकल ट्रेड में ITI
एमसीओ जीआर- III (ट्रेनी)– मैकेनिकल में तीन साल का डिप्लोमा (आवश्यक), एक वैध हेवी वेहीकल ड्राइविंग लाइसेंस
एचईएम मैकेनिक जीआर- III– मैकेनिकल में तीन साल का डिप्लोमा (आवश्यक), एक वैध हेवी वेहीकल ड्राइविंग लाइसेंस
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III– इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा
ब्लास्टर ग्रेड- II (ट्रेनी)- मैट्रिक / आईटीआई ब्लास्टर / माइनिंग मेट प्रमाण पत्र के साथ और प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र. अनुभव: ब्लास्टिंग ऑपरेशन में 3 साल का अनुभव
क्यूसीए जीआर- III (ट्रेनी)– बीएससी (रसायन विज्ञान / भूविज्ञान) में स्नातक, अनुभव: सैंपलिंग कार्य में एक वर्ष का अनुभव अनिवार्य
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।