कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पैट कमिंस (Pat Cummins) ने मुंबई इंडियंस (MI) के साथ हो रहे मैच में एक रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 1 ओवर में 35 रन मारा। यह ओवर 16वां ओवर था जो की आईपीएल का तीसरा सबसे महंगा ओवर है। इस पारी के दौरान कमिंस आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। कमिंस के बैटिंग टाइम मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स (Daniel Sams) बाउलिंग कर रहे थें।
कमिंस जब पिच पर बल्लेबाजी करने उतरे तो KKR को जीत के लिए 41 गेंद पर 61 रनों की जरूरत थी। कमिंस ने ओवर की पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर छक्का लगाया। इसके अलावा उन्होंने दूसरी और पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा। सैम्स ने एक नो बॉल भी फेंकी, जिसपर कमिंस ने भागकर दो रन लिए। इस तरह इस ओवर में कुल 35 रन बने। कमिंस ने 15 गेंद पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली और कोलकाता को तीसरी जीत दिला दी।
आईपीएल का सबसे महंगा ओवर प्रशांत परमेश्वरन (Prashant Parameshwaran) के नाम है। 2011 में प्रशांत परमेश्वरन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस गेल की पॉवर पैक परफॉरमेंस का सामना किया था। प्रशांत ने एक ओवर में 37 रन दिया। वहीं, दूसरा सबसे महंगा ओवर हर्षल पटेल (Harshal Patel) के नाम है, जिन्होंने ने 2021 में CSK के खिलाफ एक ओवर में 37 रन दिए।