Home National Pro Kabaddi Final: दिल्ली ने जीता दिल, पटना को हरा बनी कबड्डी...

Pro Kabaddi Final: दिल्ली ने जीता दिल, पटना को हरा बनी कबड्डी चैंपियन

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 का फाइनल काफी दिलचस्प भरा रहा। फाइनल मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) को दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने 1 अंक से हराकर प्रो कबड्डी का खिताब पहली बार अपने नाम किया। तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को दबंग दिल्ली ने 37-36 अंक से हराया।

दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार (13 अंक) और ऑलराउंडर विजय (14 अंक) ने शानदार खेल खेला। विजय मलिक (Vijay Malik) ने दो सुपर रेड कर दिल्ली की जीत सुनिश्चित कर दी। मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों में कांटे का मुकाबला था। पहले हाफ से लेकर मैच के 30वें मिनट तक पटना पायरेट्स आगे रही लेकिन विजय मलिक ने 30वें मिनट में सुपर रेड (Super Raid) कर पटना की बढ़त को कम कर दिया।

पटना की डिफेंस काफी खराब रही। मैच में 6 मिनट का समय बचा था, तब पटना की टीम ने अपने सभी सब्सीट्यूशन खत्म कर दिए, जिससे उसके तीनों शीर्ष रेडर सचिन, गुमान और प्रशांत कुमार को मैच के 34वें मिनट में बैठना पड़ा। पटना की टीम को आखिरी मिनटों में रणनीतिक चूक का खामियाजा हार के रूप में भुगतना पड़ा। इसी के साथ दिल्ली के रूप में प्रो कबड्डी लीग को एक नई चैंपियन टीम मिल गई है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version