Home Sports Rahul- Ridhi Marriage: अपने प्यार की गेंद से आउट हुए राहुल

Rahul- Ridhi Marriage: अपने प्यार की गेंद से आउट हुए राहुल

इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है, जिसमें शादियों की बहार आयी हुई है। इसी ख़ुशी के मौके में लगे हाथ अपने हाथ पीले करते हुए राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) शादी के बंधन में बंध गए हैं। 28 वर्षीय राहुल ने रिद्धि पन्नू (Ridhi Pannu) से शादी कर ली है। दोनों की इसी साल फरवरी में सगाई हुई थी।

उनकी शादी में कई दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हुए जिसमें, रिषभ पंत, नीतीश राणा, युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री भी थें। बता दें कि राहुल तेवतिया राजस्थान रॉयल्स टीम के अहम खिलाड़ी हैं। वे दाएं हाथ के स्पिनर हैं और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने 2013-14 की रणजी ट्रॉफी से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज किया था।

राहुल तेवतिया ने पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाकर राजस्थान रॉयल्स की टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने आईपीएल में किसी एक ओवर में सर्वाधिक छक्के जड़ने के क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। राहुल इस साल के शुरू में हुई इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Exit mobile version