Home State आधुनिक बिहार का आधुनिक हेलमेट, जो लौटाएगी आपकी खोई खूबसूरती

आधुनिक बिहार का आधुनिक हेलमेट, जो लौटाएगी आपकी खोई खूबसूरती

कोरोना की वजह से पूरा देश जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पर दूसरी ओर इस कारण किसी का फायदा हुआ है तो वो है पुलिस वाले। मतलब ये कि कोरोना के बाद जब आम जनता अपने वाहनों पर सवार हो कर रोड पर निकली तो पुलिस वाले कभी सीटबेल्ट के कारण तो कभी हेलमेट के कारण आम जनता का चलान काटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। जो कि सही भी है। अब आम जनता हेलमेट पहनती है तो उन्हें चलान से मुक्ति तो मिलती है लेकिन उस हेलमेट के कारण लोगों को गंजेपन का शिकार होना पड़ता है। हेलमेट पहने से बालों में पसीना होता है और पसीने के कारण बालों की जड़ें कंज़ोर होती है और बाल झड़ना शुरू हो जाता है। लेकिन अगर ऐसा हेलमेट मार्केट में आये जिससे आपका चलान भी न कटे और बाल में गंजेपन की शिकायत भी न आये तो।

पटना AIIMS के डॉक्टरों की टीम मिल कर एक ऐसा ही हेलमेट बना रही है जिससे कुछ घंटे पहने से लोगों के बीच गंजेपन की शिकायत दूर होगी। सड़क दुर्घटना में जान बचाने वाला हेलमेट अब आपकी खूबसूरती को खोने से रोकने वाला है। जी हां, पटना AIIMS के डॉक्टरों की टीम द्वारा बनाये जा रहे हेलमेट से अब आपके गंजेपन का इलाज होगा। पटना AIIMS एक ऐसा हेलमेट तैयार कर रहा है, जो बालों की समस्या का जड़ से समाधान करेगा। न्यूरो फिजियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों का दावा है कि ये हेलमेट गंजेपन की समस्या में संजीवनी बूटी का काम करेगा।

बाजार में गंजेपन को दूर करने के लिए आपको कई तरह के झांसे देने वाले शैम्पू और तेल मिल जायेंगे। लेकिन सुच बात तो ये है कि ये सरे आपके किसी काम नहीं आने वाले बस आपकी जेब हलकी होगी। लेकिन इस हेलमेट को ले कर पटना AIIMS के डिप्टी मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट और न्यूरो फिजियोलॉजी के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. योगेश कुमार का कहना है कि, ‘देश में पहली बार स्किन की उस लेयर पर अध्ययन किया गया है जहां बाल उगने के बाद अधिक समय तक रहकर कमजोर पड़ जाते हैं। इसी अध्यन के मद्देनज़र इस हेलमेट का आविष्कार किया जा रहा है। जिससे लोगों के बीच गंजेपन की ये समस्या समाप्त हो सके।

आपको बता दें कि रोजाना इस हेलमेट को 3 घंटे पहनने से बालों की कमजोर जड़ें मजबूत होने लगेगी। डॉ. योगेश का कहना है कि अब तक गंजापन दूर करने का कोई स्थाई समाधान नहीं है। लेकिन इस पर अभी काम चल रहा है। आपको बता दें कि इस हेलमेट को बनाने के लिए देश में अब तक हुए सभी रिसर्च का अध्ययन किया गया है। इन्हीं रिसर्च को ध्यान में रखते हुए इस हेलमेट को तैयार किया जा रहा है। अब हेलमेट के डिज़ाइन की बात करें तो उसके लिए इंजीनियर की जरूरत पड़ती है, इसी कारण IIT पटना के सहयोग से इस हेलमेट का मॉडल तैयार किया जा रहा है।

अब आपको बताते हैं कि ये हेलमेट काम कैसे करेगा – इस हेलमेट में 32 लेजर LED का प्रयोग किया गया है। इस हेलमेट को सिर में पहनने के बाद इसमें 32 अलग-अलग तरह की लेजर लाइट आती है। जिसके हर लाइट की रेज का अलग-अलग काम होता है। सर में हेलमेट लगाने के बाद LED लाइट अपने हिसाब से काम करने लगेगी। AIIMS के डॉ. योगेश के दावे के अनुसार इस हेलमेट से ट्रीटमेंट में 3 से 4 महीने में गंजापन दूर हो जाएगा। इस जादूगरी हेलमेट को हर दिन कुछ घंटे पहनने से 3 से 4 महीने में आपकी खोई हुई खूबसूरती वापस लौटने लगेगी यानी आपका उड़ा हुआ बाल आने लगेगा।

मीडिया से बात करते हुए डॉ. योगेश ने बताया, ‘बाल तीन स्टेप में आते हैं। एनाजन और टेलाजन और फिर केटाजन से बाल बाहर आते हैं। बालों की मैक्सिमम ग्रोथ एनाजन में होती है और उसके बाद केटाजन और फिर टेलाजन में। रिसर्च और कई लोगों पर अध्ययन करने पर पाया गया है कि गंजेपन में एनाजन फेज में कम समय तक बाल रहते हैं। इस कारण से टेलाजन फेज का समय बढ़ जाता है। लेकिन जिन लोगों में टेलाजन आ गया, उसे वापस एनाजन में रिवर्ट यानी फिर से उसी फेज में भेज दिया जाये तो बिना किसी दुष्प्रभाव के बालों में लाभ हो सकता है।

गंजेपन का एक कारण ये भी है कि बालों में खून का बहाव कम हो जाने के कारण भी ये समस्या उत्पन्न होती है जिससे बाल काफी प्रभावित होते हैं। गंजेपन के लिए कई कारण हो सकते हैं लेकिन अगर एनाजन, टेलाजन और केटाजन तीनों स्टेप जब पूरी तरह से काम करेंगे तो बालों का ग्रोथ मजबूत होगा।

यह हेलमेट का काम कब तक पूरा होगा ये तो शोधकर्ता ही बता सकते हैं। लेकिन जब भी ये हेलमेट बाजार में आएगा तब लोगों को जेब की गर्माहट के साथ साथ सर पर घने बालों का अहसास कराएगा।

Exit mobile version