Home Bihar प्रधानमंत्री रोजगार मेलाः पशुपतिनाथ पारस ने पटना में बांटे नियुक्ति पत्र, आगे...

प्रधानमंत्री रोजगार मेलाः पशुपतिनाथ पारस ने पटना में बांटे नियुक्ति पत्र, आगे भी मिलेगा रोजगार

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 71000 से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे हैं। इस रोजगार मेले के तहत देश के कई हिस्सों में लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उसी कड़ी में पटना में भी भारत सरकार के 19 विभिन्न विभागों में चयनित कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

इस कर्म में पटना के उर्जा ऑडिटोरियम में केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस ने एसएसबी के साथ मिलकर 392 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रोजगार को लेकर काम कर रहे हैं। वहीं, बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार भी दिया जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘अगले साल तक काफी संख्या में लोगो को रोजगार मिलेगा। और G-20 में पीएम मोदी ने देश का मान सम्मान बढ़ाया है। पीएम मोदी लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके इस विजन पर काम कर रहे हैं।

आपको यह बता दें कि केंद्र सरकार के कई विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को आज पूरे देश में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। जिसमें लगभग 71000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ने किया। इस दौरान ऊर्जा स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस के द्वारा डॉक्टर, पुलिस बल, इंजीनियर, शिक्षक एवं कई तरह के केंद्रीय चयन परिषद द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version