Home International मेसी-रोनाल्डो को पीछे छोड़ ये खिलाड़ी बने दुनिया में सबसे ज़्यादा पैसा...

मेसी-रोनाल्डो को पीछे छोड़ ये खिलाड़ी बने दुनिया में सबसे ज़्यादा पैसा कमाने वाले फुटबॉलर

फोर्ब्स (Forbes) ने दुनिया के सबसे मंहगे फुटबॉल खिलाड़ियों (World’s Highest-Paid Soccer Players) की लिस्ट जारी कर दी है। हैरानी की बात ये है की इस लिस्ट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार अर्जेंटीना के लियोनल मेसी (Lionel Messi) और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का नाम टॉप पर नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों को पछाड़कर फ्रांस के काइलन एमबापे (Kylian Mbappe) दुनिया के सबसे मंहगे फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं। ये आठ सालों में पहली बार है की कोई खिलाड़ी मेसी और रोनाल्डो से आगे निकलने में सफल हुआ है।

फोर्ब्स के मुताबिक 23 वर्षीय एमबापे ने साल 2022-23 में कुल 128 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की है। वह पेरिस सेंट जर्मन (PSG) क्लब की ओर से खेलते हैं। मई में एमबापे ने लीग 1 पावरहाउस PSG के साथ अपनी मातृभूमि में रहने के लिए तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट विस्तार पर हस्ताक्षर किया। फोर्ब्स की इस रैंकिंग में दूसरे पायदान पर PSG की ओर से ही खेलने वाले लियोनल मेसी हैं, जिनकी कमाई साल 2022-23 में 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। वहीं, तीसरे स्थान पर 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं।

दुनिया के सबसे मंहगे फुटबॉल खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

  • काइलन एमबापे- $128M
  • लियोनल मेसी- $120M
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो- $100M
  • नेमार- $87M
  • मोहम्मद सलह- $53M
  • एर्लिंग हालंद- $39M
  • रॉबर्ट लेवानडॉस्की- $35M
  • ईडन हैज़र्ड- $31M
  • एंड्रेस इनिएस्टा- 30M
  • केविन डी ब्रूयन- $29M

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version