Home Bihar Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,...

Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना

पोस्ट मानसून को लेकर बिहार में हर दिन मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया जा रहा है। बिहार में बारिश का सिलसिला अब तक थमा नहीं है। पूरे सितंबर महीने में बारिश के बाद अक्टूबर में अब तक रोज विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है। आज सोमवार को बिहार के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने बिहार में अगले 48 घंटे में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। ये अलर्ट बिहार के 19 जिलों के लिए जारी किया गया है। इससे जान माल की क्षति की भी संभावना जताई गयी है। मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह देते हुए खुले आसमान, बिजली के खंबे और पेड़ों से दूर रहने की सलाह दी है।

बिहार के मौसम विभाग की से ओर से ताजा पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम इलाकों में अच्छी बारिश होगी। रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सहरसा, किशनगंज, सिवान, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी जिलों में अगले 48 घंटों में तेज बारिश होगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, सुपौल, पूर्णिया में लोगों को मौसम से ज्यादा खतरा है।

साथ ही पड़ोसी देश नेपाल और प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण एक बार फिर बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। हुई भारी बारिश से गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण और मोतिहारी में हालात बहुत खराब है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version