राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शास्त्री नगर स्थित ऊर्जा आडिटोरियम में प्रदेश के 115 खिलाड़ी और 3 कोच को बिहार राज्य खेल पुरस्कार व खेल सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से बिहार खेल सम्मान के चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय होंगे।
इन 115 खिलाड़ियों में 2 अंतरराष्ट्रीय और 113 राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में रग्बी से मुजफ्फरपुर की सपना और नवादा की आरती कुमारी सम्मानित होंगी। इनके अलावा शूटिंग स्टार और विधायक श्रेयसी सिंह को नेशनल में गोल्ड जीतने के लिए राष्ट्रीय श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा।
हिंदुस्तान अख़बार के मुताबिक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रवींद्रण शंकरण ने बताया कि टोक्यो पारालम्पिक 2020 में पारा बैडमिन्टन खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत (पुरुष एकल एसएल 3 वर्ग में) को एक करोड़ रुपये, टोक्यो पारालम्पिक 2020 में पुरुष ऊंची कूद में कांस्य पदक विजेता शरत कुमार को पचास लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों और कोचों की पूरी लिस्ट, यहाँ देखें