Home Others State ओडिशा में मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 2 की मौत, मुख्यमंत्री...

ओडिशा में मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 2 की मौत, मुख्यमंत्री ने की अनुग्रह राशि की घोषणा

ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) के अंतर्गत आने वाले जाजपुर जिले (Jajpur District) के कोरई स्टेशन (Korai Station) पर आज तड़के एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी। मालगाड़ी सुबह करीब 6:44 बजे पटरी से उतर गई, जिससे रेलवे स्टेशन की इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। मंडल रेल प्रबंधक (DRM) खुर्दा रोड और अन्य शाखा अधिकारी राहत कार्य के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।

इस बीच, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने कोरई स्टेशन पर ट्रेन हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और पीड़ितों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

इस घटना पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। दुर्घटना के बाद दोनों रेल लाइनों को ब्लॉक कर दिया गया है। हालांकि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस, शालीमार-पुरी एक्सप्रेस, शालीमार-हैदराबाद एक्सप्रेस, कटक-भद्रक-कटक पैसेंजर स्पेशल, भुवनेश्वर-बालासोर पैसेंजर स्पेशल और कई अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा, बैंगलोर-संतरागाछी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के जरिए डायवर्ट किया जाएगा, तिरुपति-हावड़ा एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के जरिए डायवर्ट किया जाएगा, चेन्नई-संतरागाछी एक्सप्रेस को डायवर्ट किया जाएगा जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के जरिए डायवर्ट किया जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version