Home Bihar जेपी जयंती पर अमित शाह और नीतीश कुमार का दौरा, यहां होंगे...

जेपी जयंती पर अमित शाह और नीतीश कुमार का दौरा, यहां होंगे शामिल

देशभर में 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई जाती है। इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इसी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ऐसे ही एक आयोजन में शामिल होने के लिए 11 अक्टूबर को नागालैंड जा रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 11 अक्टूबर को नागालैंड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नागालैंड में जेपी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नागालैंड जाएंगे।

इधर गृह मंत्री अमित शाह जीपी जयंती के अवसर पर उनके जन्म स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बिहार आएंगे। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नागालैंड में जेपी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे वहीं गृह मंत्री अमित शाह सिताब दियारा में जेपी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने बिहार पहुंचेंगे।

पिछले दिनों बिहार में हुए गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में किसी के आने पर कोई रोक नहीं है, सबका अधिकार है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गृहमंत्री सिताब दियारा में हुए विकास कार्य को भी देखें केवल राजनीति ना करें।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी सूचना के मुताबिक नीतीश कुमार नागालैंड में एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे। जहां वे जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version