Home Others State हेमंत सोरेन का ऐलान: झारखंड में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, तीन...

हेमंत सोरेन का ऐलान: झारखंड में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, तीन गुना बढ़ेगी छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बजट सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में जनभावना के अनुरूप नियोजन नीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में समन्वय बनाने व वैधानिक पहलुओं का अध्ययन कर सरकार नियोजन नीति पर आगे बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनने कहा कि सरकार बहुत जल्द राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने जा रही है। जल्दी ही मनरेगाकर्मी और अनुबंधकर्मियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विधायकों की मांग पर विधायक फंड की राशि चार से बढ़ा कर पांच करोड़ करने की भी घोषणा की।

1.36 लाख करोड़ नहीं मिला तो बंद कर देंगे कोयला ढुलाई – मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें राज्य के लिए नहीं बल्कि अपने विधायकों के लिए काम कर रही थी। 1.36 लाख करोड़ का भुगतान मांग केंद्र के समक्ष रखा है। उसे लेकर रहेंगे। अधिकार छीन कर लेंगे। कोयला और खनिज संपदाओं की ढुलाई बंद करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा

  • राज्य सरकार गरीबों को एक हजार पेंशन और एक रुपया प्रति किलो अनाज दे रही।
  • सात लाख को किसान क्रेडिट दिया, लक्ष्य 35 लाख का है।
  • सर्वजन पेंशन लागू किया, सभी को बराबर पेंशन उपलब्ध कराया
  • 18साल की उमर से विधवा पेंशन शुरू किया, समय सीमा हटाया
  • महंगाई के दौर में राज्य सरकार ने गरीबों, मध्यमवर्गीय लोगों को 25 रुपया सब्सिडी दी
  • 10 नए आवासीय विद्यालय नेतरहाट के तर्ज पर खोले जा रहे हैं
  • किसान ऋण माफी का काम हो रहा है,
  • एक एक अनुबंध कर्मियों को राहत देने
  • तीन कमरों का आवास गरीबों को देंगे
  • 500 कल्याण विभाग ने छात्रावास बनाया

बजट सत्र के समापन के दिन सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि हम राज्य के लोगों को आग में नहीं झोंकना चाहते। 1932 के खतियान का हम सम्मान करते हैं। यहां पर जो भी कानून व नियम बनेंगे, वह झारखंडियों को ध्यान में रखकर बनेंगे। इस राज्य में 1932 में, 1964 में, 1991 में, 2009 में और 2011 में जमीन का सर्वे हुआ और गजट का भी प्रकाशन हुआ। अब सदन तय करे कि किस सर्वे को मानें. 1932 के लोगों को छोड़ दें या 2011 के लोगों को छोड़ दें।

छात्रवृति तीन गुना बढ़ायेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार छात्रवृत्ति की राशि को तीन गुना बढ़ायेगी। उन्होंने कहा कि जब वह 2013-14 में मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने छात्रवृत्ति बढ़ाने का काम किया था। लेकिन विपक्ष जैसे सत्ता में आयी, इसे रोक दिया। हमारी सरकार एक बार फिर से इसे बढ़ाएगी। वह भी कम से कम तीन गुना।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version