Home Bihar यहां मोबाइल नंबर मांगे लेकिन ध्यान से, हो जाती है चप्पलों की...

यहां मोबाइल नंबर मांगे लेकिन ध्यान से, हो जाती है चप्पलों की बरसात

छपरा के लहलादपुर में एक मजनू को लड़की के साथ छेड़ छाड़ करना बहुत महंगा पड़ गया। लड़के की भरी बाजार में जमकर कुटाई हो गई। जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। वायरल वीडियो जनता बाजार थाना क्षेत्र के ढोढ़नाथ उच्च विद्यालय के पास का है।

जनता बाजार के एक निजी विद्यालय की छात्रा का युवक द्वारा रोजाना पीछा किया जाता था। मनचले युवक ने हद तो तब कर दी, जब विद्यालय से घर जा रही लड़की के सामने खड़ा होकर उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा। छेड़खानी से परेशान युवती ने लड़के की सरेआम चप्पल से पिटाई शुरू कर दी। इस घटना को देख पास के खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहे लड़कों ने युवक को पकड़ पिटाई करने के साथ ही उसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस वीडियो को देख लोग छात्रा की निडरता की खूब सराहना कर रहे हैं। लोगों की मानें तो पिटाई करने वाली छात्रा एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती है। जबकि मनचला युवक सिकटिया गांव का है।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version