Home Bihar ब्रेक फेल होने के कारण भोजपुर में पलटी ऑटो, 10 लोग घायल

ब्रेक फेल होने के कारण भोजपुर में पलटी ऑटो, 10 लोग घायल

बिहार के भोजपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आ रही है। जहां भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड के गड़हनी थाना क्षेत्र के रामडीहरा गांव के समीप शुक्रवार, 23 सितंबर को ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर सवारी से भारी एक ऑटो पलट गई। हादसे में ऑटो पर सवार चालक समेत दस लोग जख्मी हो गए हैं। और सभी जख्मियों में से चार को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरा सदर अस्पताल में सभी जख्मियों का इलाज कराया जा रहा है। जबकि जख्मियों में चार का गड़हनी पीएचसी एवं दो का निजी इलाज कराया जा रहा है।बता दें कि मिल रही जानकारी के अनुसार जख्मियों में आयर थाना क्षेत्र के इचरी ही गांव निवासी रामबाबू राम,उनकी पत्नी कुसुम देवी, उसी गांव के निवासी भीगुनाथ शर्मा की 60 वर्षीया पत्नी लालमुनी देवी व सत्यनारायण राम की 50 वर्षीया पत्नी कलामती देवी एवं चालक समेत पांच अन्य शामिल हैं।

इधर रामबाबू राम ने बताया कि वे सभी ऑटो पर सवार होकर गड़हनी बाजार की आ रहे थे। उसके बाद वहां से सभी लोग अलग- अलग जगहों पर जाने वाले थे। उसी दौरान रामडीहरा मोड़ के समीप अचानक ऑटो का ब्रेक फेल हो गया और ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ऑटो पर सवार चालक समेत सभी लोग जख्मी हो गए।

जिसके बाद जख्मियों में रामबाबू राम उनकी पत्नी कुसुम देवी,लालमनी देवी एवं कलामती देवी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जबकि जख्मियों में चार लोगों का गड़हनी एवं दो का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version