Home Bihar पटना हाई कोर्ट की बड़ी कार्रवाई, बिहार के इन 7 जजों को...

पटना हाई कोर्ट की बड़ी कार्रवाई, बिहार के इन 7 जजों को काम करने से रोका

पटना हाई कोर्ट की ओर से 7 जजों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। हाई कोर्ट ने अलग-अलग जिलों में तैनात 7 जजों के किसी भी तरह के न्यायिक काम करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। ये सभी जज बुधवार से सुनवाई भी नहीं करेंगे।

सभी 7 जजों को सारी न्यायिक तथा प्रशासनिक शक्तियों से वंचित कर दिया गया है। इसको लेकर पत्र पटना हाई कोर्ट के महानिबंधक अरुण कुमार की ओर से मंगलवार को खगड़िया, मधुबनी, कटिहार, बांका, पटना, रोहतास, व मुजफ्फरपुर के जिला व सत्र न्यायाधीशों को सूचना और आवश्यक कार्रवाई के लिए दे दी गई है।

पटना हाई कोर्ट ने जिन जजों पर न्यायिक काम करने से रोक लगाई है। वो खगड़िया के फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज श्री राज कुमार-ll, मधुबनी के एडीजे इशरातुल्लाह, कटिहार के डीएलएसए के सचिव श्री विपुल सिन्हा, बांका के एडीजे चंद्र मोहन झा, पटना के एडीजे शत्रुघन सिंह, रोहतास, के एडीजे परिमल कुमार मोहित और मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के सब जज सह एसीजेएम सतीश चंद्र हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version