Home Bihar Bihar AQI Report: बिहार के एयर क्वालिटी हुई प्रभावित, यहां की वायु...

Bihar AQI Report: बिहार के एयर क्वालिटी हुई प्रभावित, यहां की वायु गुणवत्ता खराब

बिहार में एक तरफ जहां ठंड बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर बिहार में एयर की क्वालिटी नीचे जाती दिख रही है। मौसम में हो रहे इस बदलाव का असर एयर क्वालिटी पर पड़ता दिख रहा है। जिस कारण बिहार के कई जिलों में बुधवार, 2 नवंबर की अपेक्षा 3 नवंबर की सुबह की AQI (Air Quality Index) की स्थिति खराब दिख रही है।

इस सूचि में बिहार के मोतिहारी जिले में अबतक का रिकॉर्ड AQI 347 दर्ज किया गया। जबकि राजधानी पटना के 2 मॉनिटरिंग केंद्रों पर AQI 200 के पार दिखा। बिहार में बीते दिनों की तुलना में गुरुवार, 3 नवंबर की सुबह कई जिलों में वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब रही। बिहार में लगातार हो रहे मौसम में परिवर्तन से धुंध और कोहरे के चलते AQI प्रभावित हो रहा है।

वहीं बिहार में सबसे प्रदूषित जिलों की बात करें तो मोतिहारी, कटिहार और सिवान में गुरुवार की सुबह सर्वाधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। कटिहार में 295 और सिवान में AQI 286 दर्ज किया गया। गया के राज्य वन प्रशिक्षण संसथान पर एयर क्वालिटी सबसे बेहतर रही। एसएफटीआई पर AQI 67 दर्ज किया गया।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version