Home Bihar बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन, बड़े भाई ने...

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन, बड़े भाई ने ऐसे दी शुभकामनायें

बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का आज जन्मदिन है। वो 33 साल के हो गए हैं। इस शुभ अवसर पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने रात 12 बजे उनसे केक कटवाया और जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर उनकी मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) भी मौजूद रहीं।

तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा की जिसमें तेजस्वी केक काटते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने अपने बड़े भाई और मां को खुद केक खिलाया और साथ ही अपनी मां का आशीर्वाद भी लिया। तेज प्रताप ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “हैप्पी बर्थ डे ब्रदर! आई लव यू!” इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक कार्यक्रम में तेजस्वी को गले लगाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

राज्यभर में आरजेडी कार्यकर्ता तेजस्वी के बर्थडे पर विभिन्न आयोजन कर रहे हैं। राजधानी पटना में कई जगहों पर जन्मदिन को लेकर बड़े बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी आज दोपहर में पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वे अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर जाकर अपने पिता लालू प्रसाद यादव और बहन का आशीर्वाद लेंगे और शाम में बर्थडे मनाएंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version