22 मार्च को 2022 यानी आज बिहार अपना 110वां राज्य स्थापना दिवस मना रहा है। और इसके लिए बिहार के हर जिले में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इसी कर्म में बिहार की राजधानी पटना के गाँधी मैदान में 3 दिनों का बिहार दिवस आयोजित हो चूका है। इस आयोजन के पहले दिन यानी आज कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। 3 दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में पहले दिन देश के दिग्गज सिंगर कैलाश खेर आ रहे हैं। जो अपने जोशीले आवाज़ से गाँधी मैदान में समा बांधेंगे।
इसके अलावे अगर बात करें बाकि दोनों दिनों की बात करें तो 23 मार्च को रेखा भारद्वाज और उनकी टीम की प्रस्तुति होगी। वहीं, 24 मार्च को पंजाबी सिंगर सुखविंदर का कार्यक्रम प्रस्तुत होगा। इसके साथ साथ और भी कई तरह के कार्यक्रमों काआयोजन हर दिन होता रहेगा। गाँधी मैदान में जगह जगह पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
इसी के साथ साथ आपको बता दें कि 3 साल बाद हो रहे इस बिहार दिवस का थीम जल जीवन हरियाली पर रखा गया है। इस थीम के तहत गाँधी मैदान में 11 प्रदर्शनियां लगाई गयी है जो जल जीवन हरियाली को दर्शाती है।