Home Bihar बिहार दिवस: गांधी मैदान में तैनात हुए सैकड़ों पुलिसकर्मी और कई मजिस्ट्रेट

बिहार दिवस: गांधी मैदान में तैनात हुए सैकड़ों पुलिसकर्मी और कई मजिस्ट्रेट

1912 में कलकत्ता से अलग कर बिहार राज्य बनने के बाद अब बिहार अपना 110वां जनमोत्स्व मनाने जा रहा है। इसी को देखते हुए राजधानी के गांधी मैदान में बिहार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। गांधी मैदान में 22 से 24 मार्च के बीच होने वाले बिहार दिवस के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिसके तहत गांधी मैदान में सैकड़ों पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है और साथ ही कई मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की गयी है।

गांधी मैदान में बिहार दिवस के अवसर पर 3 दिनों के इस आयोजन को देखते हुए के चारो तरफ CCTV कैमरे लगाए गए हैं। बीते रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि और डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सुरक्षा के चाक चौकस व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही आपको यह भी बता दें कि बिहार दिवस का आयोजन गाँधी मैदान के आलावा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भी आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें कि इस अवसर पर बिहार शिक्षा विभाग के अलावा 18 विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाने वाली है। जिसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनी, फिल्म प्रदर्शन, सेमिनार एवं गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कई प्रकार की गतिविधियों की भी योजना है। आयुक्त और डीएम ने मजिस्ट्रेट के साथ गांधी मैदान में बैठक की।

आपको बता दें कि, गांधी मैदान में आयोजित होने वाले बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम और प्रदर्शनी को देखने के लिए प्रशासन की ओर से गेट नंबर 5, 6, 7 और 8 को आम जनता के लिए खोला जायेगा। इसमें सात नंबर गेट 22 मार्च को आमलोगों के लिए बंद रहेगा क्योंकि उस दिन शाम को ड्रोन का प्रदर्शन किया जाना है। लेकिन यह गेट 23 और 24 मार्च को खोल दिया जाएगा। वहीं गाँधी मैदान के गेट नंबर 4 को VIP के प्रवेश के लिए सुरक्षित रखा गया है। जबकि गेट नंबर 1 से प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जायेगा।

वहीं अब गाड़ियों के पार्किंग की बात करें तो गन्दी मैदान के गेट नंबर छह और सात के पास वाहन पार्किंग की सुविधा रखी गई है। गांधी मैदान के चारों ओर वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध है। समारोह में भाग लेने वाले लोग दो गेट से अंदर जाकर पार्किंग कर सकते हैं। दर्शकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है लेकिन दर्शक दीर्घा में बैठने वालों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से पास इशू किया जाएगा। इसी के साथ गांधी मैदान में पूरे कार्यक्रम के दौरान 6 बेड का एक अस्थायी चिकित्सालय 24 घंटे कार्य करेगा। साथ ही गांधी मैदान और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 7 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। यहां पर चौबीस घंटे डॉक्टर नर्स और दवा की भी उपलब्ध रहेंगे।

Exit mobile version