Home Bihar Bihar Weather Update : बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश के...

Bihar Weather Update : बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी और ठनका गिरने के आसार

बिहार के जिलों में हर दिन हो रही बारिश से लोग जहां खुश हैं वही किसानों के चेहरे की खुशियां भी लौट रही है। बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ने से किसान काफी खुश हैं और जो सूखे के आसार थे वो भी डजीरे धीरे कम हो रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने मंगलवार, 2 अगस्त के लिए राज्य के कई भागों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि आज सुबह से ही राजधानी पटना के कई इलाकों में बारिश हो रही है।

मौसम विभाग की ओर से बिहार के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। और इस दौरान तेज हवाओं और ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई है। विभाग की ओर से पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल और अररिया में एक-दो जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आज दोपहर तक इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। राज्य के अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले के एक दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version