Home Bihar Bihar Weather Update : प्रदेश के इन जिलों के लिए मौसम विभाग...

Bihar Weather Update : प्रदेश के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

शनिवार, 27 अगस्त को मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई गयी है। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के 10 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक शनिवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, कटिहार, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, सुपौल और पूर्णिया जिले में बहुत तेज बारिश होने की आशंका है।

मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को सूचना दे दी गई है। संबंधित जिलों को तैयारियों और एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार में बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है।

बता दें कि मौसम विभाग ने ऐसी संभावना जताई है कि अगले दो-तीन दिनों तक राज्य भर में बारिश की गतिविधियां पहले की अपेक्षा ज्यादा सक्रीय रहेगी। पटना समेत दक्षिण बिहार में मेघ गर्जन के साथ आंशिक से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं उत्तर बिहार के दस जिलों में शनिवार को अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन 10 जिलों में एक या दो स्थानों पर 24 घंटों में 120 मिलीमीटर से भी ज्यादा पानी गिर सकता है। इससे कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है।

Join Telegram

Join Whatsapp

https://www.chaukasbharat.com/national/justice-uday-umesh-lalit-sworn-in-as-the-49th-chief-justice/

Exit mobile version