Home Bihar Bihar Weather Update: 3 साल का रिकॉर्ड हुआ ब्रेक, सबसे ज्यादा गर्म...

Bihar Weather Update: 3 साल का रिकॉर्ड हुआ ब्रेक, सबसे ज्यादा गर्म रहा मंगलवार

बिहार में लू की चपेट से बचने के लिए लोग घर में कैद हो रहे हैं। लू और धुप की मार ज्यादा न खानी पड़े इसीलिए लोग अपने काम पर समय से पहले चले जा रहे हैं। और यह लू शाम 6 बजे तक भी चल रही है। इसी बीच पिछले पांच सालों में पटना के लिए अप्रैल का सबसे गर्म दिन मंगलवार रहा। पटना का पारा 43 डिग्री दर्ज किया गया है। आपको बता दें, इससे पहले साल 2016 में अधिकतम पारा 44.5 डिग्री रहा था।

पटना के पिछले 24 घंटों के अधिकतम पारे में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। जिस कारण पिछ्ले 3 साल पुराने वर्ष 2019 का रिकॉर्ड भी टूट गया। इससे पहले अप्रैल 2019 को पटना का पारा 42.6 डिग्री रहा था। पटना में मंगलवार को लगातार चौथा दिन हीट वेव रहा।

https://twitter.com/imd_patna/status/1518977994035187712?s=20&t=yZQU6kZTJMPkBtykmTmzPA

आपको बता दें कि, बारिश के आंकड़ों के लिहाज से देखें तो पटना में पांच साल बाद ऐसी स्थिति आई है कि बारिश का आंकड़ा अप्रैल में शून्य पर रहा हो। अधिकतम तापमान के नजरिए से हाल के पांच वर्षों का यह सबसे गर्म अप्रैल है। गया में पिछले तीन साल बाद इस बार मंगलवार को अप्रैल महीने का सबसे गर्म दिन रहा। गया का अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version