बिहार के भागलपुर के एक बच्चे ने मात्र 15 हजार की लागत से एक ऐसा कारनामा किया है, जो काबिलेतारीफ है। भागलपुर जिले के 16 साल के बच्चे ने वो कर दिखाया है जो करने का लोग सोचते ही होंगे। और इस कारनामे की हर कोई तारीफ कर रहा है। 16 साल के राजा राम ने एक इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) बनाई है। जो 2 घंटे की चार्जिंग में 50 किमी तक चलेगी।
सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक को कबाड़ के सामानों से बनाया गया है। जिसे बनाने में 15 हजार की लागत आई है। करीब एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद बाइक सड़क पर चलने को तैयार है। राजा राम के द्वारा बनाई गयी इलेक्ट्रिक बाइक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।

बता दें कि राजा राम भागलपुर के सलेमपुर सैनी गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता अभय राम मजदूरी करते हैं। भागलपुर शहर से 38 किमी की दूरी पर बसा है सलेमपुर सैनी गांव। इसके 50 किमी के दायरे में एक भी अच्छी और पक्की सड़क नहीं है। राजाराम ने इसी इलाके से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया।
इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करें तो ये बाइक कम पैसे में उपलब्ध हो जाएगी। जिसकी कीमत 15 हजार है। जिससे खरीदने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। पेट्रोल की भी चिंता नहीं करनी है। 2 घंटे की चार्जिंग में 50 किमी तक आसानी से चल सकती है। इसके साथ ही राजा राम हेलमेट बनाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं। और वो हेलमेट ऐसी होगी कि उसके बिना बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी। साथ ही अगर कोई नशा करके बाइक चलाने की कोशिश करेगा तो हेलमेट नशा को डिटेक्ट करेगा और स्टार्ट ही नहीं होगी। मतलब की नशा करने वाले लोगों से ये बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी।