Home Bihar पंजाब के बाद अब बिहार में भी मुफ्त हुई बिजली, किन्हें मिलेगा...

पंजाब के बाद अब बिहार में भी मुफ्त हुई बिजली, किन्हें मिलेगा लाभ ?

पंजाब विधानसभा इलेक्शन में अपनी बेहतरीन जीत हासिल करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने अपने प्रदेश वासियों से किये वादे को पूरा कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने सबसे पहले अपने प्रदेश के लोगों के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा की है। और अब बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी अपने प्रदेश में मुफ्त बिजली की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन ये सुविधा प्रदेशवासिओं के लिए नहीं। बल्कि विधायकों, विधान पार्षदों के लिए हैं।

बीते दिनों बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई थी। जिसमें 16 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। नीतीश सरकार ने राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 7595 पदों पर नियुक्ति का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बिहार में 2000 यूनिट बिजली फ्री देने की भी घोषणा की है। जिसके तहत बिहार के विधायकों, विधान पार्षदों के लिए हैं। इसके बाद अब इन माननीयों को हर महीने 2000 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।

बता दें कि संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने बिहार विधानमंडल के सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन नियमावली 2006 के नियम 15 में संशोधन किया गया। इसके बाद विधायकों और विधान पार्षदों को हर महीने 2000 यूनिट बिजली मुफ्त देने के प्रस्ताव को कैबनेट से मंजूरी मिली। एक वर्ष में विधायक, विधान पार्षद 30, 000 यूनिट मुफ्त बिजली खपत कर सकेंगे।

आपको बता दें कि इसके साथ ही कला संस्कृति विभाग में विभिन्न कोटि के 27 पद सृजन की भी स्वीकृति दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने पारा डेंटल, नर्सिंग व फार्मेसी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए 15 सौ रुपये की मासिक छात्रवृत्ति तय की है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version