Home Bihar पटना पहुंचे अमित शाह, जोरदार स्वागत के साथ सड़कों पर बिछे फूल

पटना पहुंचे अमित शाह, जोरदार स्वागत के साथ सड़कों पर बिछे फूल

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार, 31 जुलाई को बीजेपी के संयुक्त मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुके हैं। अमित शाह के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता जुटे। साथ ही जिस रास्ते से गृह मंत्री अमित शाह निकलेंगे, उस सड़क को फूल बिछा कर ढ़क दिया गया।

अमित शाह के पटना आने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी कार्यकर्ताओं के हाथों में तिरंगा और मुँह से वंदे मातरम का नारा सुनने को मिल रहा है। बता दें कि अमित शाह के पटना आने को लेकर पटना एयरपोर्ट परिसर वाहनों और कार्यकर्ताओं की टोली से पूरी तरह भर गया था। वहीं अमित शाह के स्वागत के लिए कई वरिष्ठ बीजेपी नेता भी एयरपोर्ट पहुंचे।

बता दें कि अमित शाह का काफिला स्टेट हैंगर की ओर से निकला। जहां केवल जिला प्रशासन के पास उपलब्ध सूची के आधार पर नेताओं और मंत्रियों को प्रवेश दिया गया। बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय, राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद समेत कई अन्य नेता विशिष्ट अतिथि कक्ष में गृह मंत्री की प्रतीक्षा में मौजूद रहे।

बता दें कि अमित शाह दोपहर लगभग 2 बजे पटना पहुंचे। जिसके बाद सीधे मौर्या होटल गए , जहां से वे ज्ञान भवन पहुंचेंगे। वहां वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन समारोह में भाग लेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज ‘गुरु मंत्र’ देंगे। यह गुरु मंत्र लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर होगा। बिहार में पार्टी के अपने दम पर फतह करने को लेकर भी टास्क सौंपे जाने के आसार हैं। घटक दल के साथ वर्तमान सरकार को लेकर भी इसमें चर्चा हो सकती है।

मिल रही जानकारी के अनुसार संयुक्त मोर्चा कार्यसमिति की बैठक समाप्त होने के बाद शाह-नड्डा भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। यहां बैठकों का दौर शुरू होगा। पहली बैठक सांसद, विधायक, विधान पार्षदों की होगी, इसके बाद प्रदेश कोर कमेटी की बैठक होगी। इसकी समाप्ति पर रात साढ़े दस बजे दोनों नेता दिल्ली प्रस्थान कर जायेंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version