Home Bihar सीमांचल की धरती से अमित शाह करेंगे मिशन 2024 का शंख नाद

सीमांचल की धरती से अमित शाह करेंगे मिशन 2024 का शंख नाद

मिशन 2024 को लेकर सभी पार्टियां अब सक्रीय हो गयी है। एक तरफ विपक्ष को एक जुट किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर है। जिसकी शुरुआत वो बिहार के सीमांचल क्षेत्र से करने जा रहे हैं। और यहीं से वो 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने वाले हैं। दो दिवसीय दौरे पर आ रहे अमित शाह सबसे पहले पूर्णिया जायेंगे।

अमित शाह आज दोपहर 12 बजे पूर्णिया में बड़ी रैली करने वाले हैं। इसके बाद शाम में वे किशनगंज में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। जिसमें सीमांचल के नेता भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी की ओर से पहली बार कोई बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। जो लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कहा जा रहा है।

बता दें कि अमित शाह के दौरे से स्थानीय कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। पूर्णिया में डेढ़ से दो लाख कार्यकर्ताओं को बसों-ऑटो और कारों में भरकर लाया जा रहा है। साथ ही अमित शाह के आगमन को लेकर सीमांचल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रैली के लिए पूर्णिया के रंगभूमि मैदान को सजाया गया है।

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में होने वाली इस रैली को लेकर मंच से लेकर मैदान की सुरक्षा पुख्ता कर ली गई है। वहीं पूर्णिया शहर पोस्टर बैनर से पाट दिया गया है। रैली को सफल बनाने के लिए लगभग आठ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। पूर्णिया में जनसभा में लगभग 1.50 लाख लोगों के आने का अनुमान है।

Join Telegram

Join Whatsapp

https://www.chaukasbharat.com/entertainment/aamir-khan-will-soon-become-father-in-law-daughter-gets-engaged/

Exit mobile version