Home Bihar Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया...

Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में पिछले कई दिनों से मानसून सक्रीय है। और प्रदेश में हर दिन बारिश हो रही है। जिस कारण बिहार का मौसम इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है। इसी बीच बिहार के अधिकांश जिलों में आज अच्छी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग द्वारा लगाया गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अलर्ट वाले जिलों में से आज 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गयी है। इन जिलों में रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, नवादा, गया, भागलपुर, बांका और जमुई शामिल है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। बता दें कि लगातार बारिश से कई जिलों में नदियां उफान पर हैं। बाढ़ का पानी गांवों में घुस चूका है। जिससे लोगों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं बीते सोमवार, 12 सितंबर को पटना में देर रात से ही बारिश हो रही है। मंगलवार, 13 सितंबर की सुबह भी राजधानी में हल्की बारिश हुई। पूरे राजधानी के आसमान बादल छाए हुए हैं। साथ ही पूरवा हवा की गति 20 किमी तक पहुंच गई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले दो दिन गरज के साथ तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने 18 जिलों में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। इन जिलों में पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, समते 18 जिले शामिल हैं।

बिहार में इस साल मानसून की बारिश अपने औसत से कम हुई है। बारिश कम होने से खरीफ फसल पर इसका सीधा असर पड़ा है। खरीफ फसल के बुआई में पानी की बहुत जरूरत होती है। बिहार में कम पानी होने से खरीफ फसल की बुआई प्रभावित हुई है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version