Home Bihar Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया वज्रपात का अलर्ट, गिर...

Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया वज्रपात का अलर्ट, गिर रहा तापमान

बिहार में सितंबर महीने में हुई बारिश के बाद अक्टूबर महीने में भी बिहार में मानसून की मेहरबानी दिख रही है। बीते 2-3 दिनों से बिहार में बारिश हो रही है। जिस कारण बिहार में दुर्गा पूजा के मेले का मजा भी किरकिरा हुआ। और अब इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से बिहार के कई जिलों के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में मौसम के उतार चढ़ाव के बीच हुई बारिश से दुर्गा पूजा मेले का मजा ख़राब हो गया। वहीं पटना के गाँधी मैदान में रावण का पुतला बारिश की वजह से जलने से पहले गिर गया। और अब फिर से मौसम विभाग की ओर से बिहार के जिलों के लिए वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि 30 सितंबर को मानसून की विदाई हो चुकी थी। लेकिन इसके बाद भी राज्य में मौसम का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

https://twitter.com/imd_patna/status/1577882071066112000?s=20&t=ZU6eK0vhU8AAwQD_ud-qwg

मौसम विभाग ने राज्य भर में बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान लगते हुए अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि समय से पहले ठंड भी आ सकती है। साथ ही विभाग ने मौसम के बदलाव से सेहत पर पड़ने वाले असर से बचने के लिए लोगों को सावधान रहने को कहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक आसमान में बादल और दोनों छाए रहेंगे तथा पूर्वी और दक्षिणी हवा की वजह से बारिश भी होगी। कुछ इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात और मेघगर्जन का पूर्वानुमान किया गया है।

पोस्ट मानसून बारिश की वजह से तापमान में कमी आ गई है। विभाग के अनुसार टर्फ लाइन के प्रभाव से राज्य में अभी भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है दक्षिणी पूर्वी हवा करीब 15 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। इससे बारिश होगी पश्चिम बंगाल से बने कम दबाव वाला क्षेत्र से अभी टर्फ लाइन गुजर रही है। इसके प्रभाव से बिहार समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने वज्रपात और मेघ गर्जन से लोगों को सावधान रहने की अपील की है ताकि जानमाल के नुकसान से बचाव हो सके।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version