Home Bihar Bihar Weather Update: बिहार के 26 जिलों में वज्रपात का अलर्ट, भारी...

Bihar Weather Update: बिहार के 26 जिलों में वज्रपात का अलर्ट, भारी बारिश की भी चेतावनी

बिहार में पिछले कई दिनों से मानसून सक्रीय है। सितंबर महीने की शुरुआत से ही बिहार में बारिश होती रही है। इसी बीच खराब मौसम के कारण कई लोगों की जान भी चली गयी है। और इधर फिर से मौसम विभाग की ओर से बिहार के 26 जिलों के लिए वज्रपात और मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार, 23 सितंबर को राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर, छपरा, गया समेत अन्य जगहों पर ठनका गिरने की आशंका है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कैमूर और बक्सर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है। और लोगों से सावधान रहने की अपील भी की है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज और अरवल जिले में कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है।

जिसे लेकर मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम में पक्के घरों की शरण लेने और पेड़ या खंभे के नीचे नहीं खड़े रहने की अपील की गई है। इसके अलावा भभुआ और बक्सर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि पूर्वी बिहार में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। पटना मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक सूबे में 25 तारीख से बारिश संबंधी गतिविधियां कम हो जाएंगी। 27 सितंबर तक मौसम सामान्य रहेगा।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version