बिहार में इस साल पहले जून महीने में झमाझम बारिश हुई। लेकिन कुछ ही दिनों में ये बारिश कमजोर पड़ते के साथ थम गयी जिस कारण बिहार के 35 जिलों में सूखे के आसार पैदा होने लगे थे। इसके बाद फिर जुलाई के मध्य से बारिश प्रदेश भर में बारिश होने शुरू हुई लेकिन यह बारिश भी ज्यादा दिन तक नहीं हुई। जिससे लोगों को मानसून महीने में भी उमस और गर्मी की मार झेलनी पड़ रही थी।
लेकिन एक बार फिर से बिहार में मौसम ने करवट बदला है और बिहार में झमा जहां बारिश होने लगी है। बिहार में झमाझम बारिश का दौर फिर से हुआ शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने शनिवार, 20 अगस्त को 20 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। ठनका गिरने की आशंका के बीच लोगों को खराब मौसम में सावधान रहने की चेतावनी दी गई है।
इस दौरान प्रदेश में हवा की रफ्तार 35-40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। और इसी प्रकार की स्थिति रविवार, 21 अगस्त तक बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ का पश्चिमी हिस्सा हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रहा है। जबकि पूर्वी छोर दरभंगा, सुपौल, दीघा होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रहा है। और इन्हीं कारणों के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। एक-दो दिन तक पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मानसून के सक्रिय रहने के आसार हैं।
पटना मौसम विभाग की ओर से शनिवार के लिए जारी अलर्ट के अनुसार बिहार के पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय खगड़िया, सुपौल, किशनगंज, अररिया, भागलपुर, बांका, जमुई जिले के लिए बारिश-वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।