हर मौसम में अपने अलग अलग फूड फेस्टिवलों से ग्राहकों को स्वाद का मजा देने के बाद अब होटल मौर्या (Hotel Maurya) का बॉलीवुड ट्रीट्स रेस्टोरेंट (Bollywood Treats Restaurant) और बॉलीवुड ट्रीट्स एक्सप्रेस रेस्टोरेंट (Bollywood Treats Express Restaurant) सिजलर फेस्ट फूड फेस्टिवल (Sizzler Fest Food Festival) के साथ हाजिर हो गया है।
गाँधी मैदान के ज्ञान भवन के पास स्थित बॉलीवुड ट्रीट्स और बॉलीवुड ट्रीट्स एक्सप्रेस में 16 सितम्बर से सिजलर फेस्ट फूड फेस्टिवल की शुरुआत की जा रही है। जो 25 सितम्बर, 2022 तक चलेगी। उक्त बात की जानकारी शुक्रवार को होटल मौर्या के जनरल मैनेजर बी डी सिंह ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल के दौरान हमारे ग्राहक विभिन्न प्रकार के लजीज सिजलर व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।
साथ ही इस फेस्टिवल का आयोजन पटनावासियों के इच्छाओं व सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है। इस फेस्ट के दौरान वीकेंड पर ग्राहक लाइव म्यूजिक का भी आनंद ले सकते हैं।
वहीं अपने संबोधन में होटल मौर्या के एफ एन बी मैनेजर निशीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सिजलर लवर्स के लिए ये फेस्ट बहुत ही खास होगा। क्योंकि इसमें वेज (Veg) और नॉन वेज (Non-Veg) दोनों ही आइटम्स को शामिल किया गया है। इस फूड फेस्टिवल का आयोजन बॉलीवुड ट्रीट्स और बॉलीवुड ट्रीट्स एक्सप्रेस रेस्टोरेंट में दोपहर 1 बजे से लेकर रात 11 बजे तक किया जाएगा।
इधर मेन्यू की बात करें तो रेस्टोरेंट के शेफ दिलीप ने बताया कि इस फेस्ट में सिजलर फूड की ढेर सारी भेराइटिज रखी गयी है। जिसमें सिजलिंग कॉटेज चीज शाश्लिक, तंदूरी सिज्लर, क्लासिक बीबीक्यू स्टेक, मेक्सिकन सिलर, थी चीज पेन्नी, लेमन बटर चिकन सहित अन्य सिज्लर फूड शामिल है। जबकि बॉलीवुड ट्रीट्स एक्सप्रेस के शेफ अजित ने बताया कि हमारे रेस्टोरेंट में कढ़ाई पनीर सिजलर, तंदूरी सिजलर, मेक्सिकन सिजलर, एशियन सिजलर, सिजलिंग मोमो, लेमन बटर चिकन, क्लासिक बीबीक्यू स्टेक, जमैका सीफूड सिजलर जैसे कई खास सीजलर्स सहित ब्राउनी और चॉकलेट मोमोज ग्राहकों को परोसा जाएगा।