Home Bihar इंटरनेट जैमर और CCTV की निगरानी में लीकप्रूफ हुई BPSC की परीक्षा

इंटरनेट जैमर और CCTV की निगरानी में लीकप्रूफ हुई BPSC की परीक्षा

बिहार की छवि परीक्षाओं की लेकर काफी निराशाजनक बानी हुई है। लेकिन शुक्रवार, 30 सितंबर को हुई बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं परीक्षा बिना किसी कदाचार के संपन्न हुई। सरकार और आयोग के लिए चुनौती बन चुकी बीपीएससी की परीक्षा आखिरकार बिना किसी लीक (Leak) के ली गयी। आयोग और सरकार द्वारा इस परीक्षा के लिए कई एहतियात बरता गया। और परीक्षा समाप्त होते ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि BPSC 67वीं पीटी परीक्षा के दौरान बिहार में कहीं भी कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली और आयोग का प्रयोग सफल हुआ। उन्होंने कहा कि हमने पद संभालते ही तीन मुख्य परिवर्तन करने का फैसला लिया। जिसमें परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर आने की अनुमति दी ताकि प्रश्न पत्रों के वायरल होने की संभावना नहीं के बराबर हो।

उन्होंने बताया कि दूसरा नया प्रयोग ये रहा कि पारदर्शी और फूल प्रूफ करने के लिए आयोग के कैम्पस में 41 सीसीटीवी कैमरे लगवाये, जिसमें 15 से ज्यादा कैमरा स्ट्रांग रूम पर नजर रखने के लिए लगवाये गए। इतना ही नहीं प्रश्न पत्र को लेकर अलग से क्यूआर कोड तैयार करवाया और स्मार्ट लॉक के जरिए सीधे सेंटर तक पहुंचाया। पेपर के सीलबंद लिफाफा उस वक्त खोले गए जब परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में बैठ गए, इसके अलावा सभी 1153 परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगवाया जिसका परिणाम ये हुआ कि शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने में सफलता मिली।

साथ ही आपको बता दें कि आगामी 68वीं पीटी परीक्षा को लेकर भी अभी से ही विशेष रणनीति बनाई जा रही है। और उसमें भी कई नए प्रयोग किए जायेंगे। आयोग के सचिव अमरेंद्र कुमार की मानें तो कुल 6 लाख 2 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था, जिसमें पौने 5 लाख परीक्षार्थियों ने ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। बता दें कि 15 नवंबर तक इस पीटी परीक्षा का परिणाम भी जारी होने की बात कही गयी है।

Exit mobile version