बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ उग्र प्रदर्शन दखने को मिल रहा है। 18 जून को बिहार बंद के दौरान प्रदर्शन करने पर जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख पप्पू यादव (JAP Chief Pappu Yadav) के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पटना की कोतवाली पलिस ने रविवार, 19 जून की देर रात पप्पू यादव समेत 70 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।
आपको बता दें, पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को डाकबंगला चौराहे पर बिहार बंद के दौरान प्रदर्शन किया था। जिसके बाद प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है। कोतवाली के प्रभारी रविरंजन कुमार ने इसकी पुष्टि की है। थानेदार ने बताया कि बिना अनुमति के डाक बंगला चौराहा पर जाम करने, हंगामा करने और सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर पप्पू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही 70 अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। यह केस दंडाधिकारी के आवेदन पर किया गया है।
मालूम हो कि, जाप अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शनिवार, 18 जून को अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए युवा प्रदर्शनकारियों के समर्थन में पटना की सड़कों पर उतरे थे। उनका कहना है कि सरकार रोजगार के अधिकार का हनन करना बंद करे। सैनिकों के स्वाभिमान और देश की सुरक्षा एवं युवाओं के रोजगार के साथ खिलवाड़ करने वाली नीतियों के खिलाफ जन अधिकार पार्टी गांव-गांव जाएगी और आंदोलन तेज करेगी।