Home Bihar बिहार के इन जिलों में फैल रहा डेंगू, 11 की हुई मौत

बिहार के इन जिलों में फैल रहा डेंगू, 11 की हुई मौत

कोरोना वायरस के घटे आंकड़ों के बीच बिहार के कई जिलों में डेंगू का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इस बढ़ते प्रभाव के बीच बिहार के 14 जिलों में डेंगू मछरों के काटने के कारण इन जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बिहार के नालंदा, रोहतास, जहानाबाद, सीवान, वैशाली, बेगूसराय, गया, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, पं चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, बांका और मुंगेर में डेंगू के काटने से लोग परेशान हैं।

सोमवार, 12 सितंबर को तीन नये रोगियों के साथ नालंदा जिले में अब तक डेंगू के 313 संक्रमित मिल चुके हैं। और इलाज के दौरान पटना समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में 11 लोगों के मरने की खबरें भी सामने आई है। राजगीर में जलजमाव वाले स्थानों पर गंबूसिया मछली छोड़ी गयी है।

वहीं बिहारशरीफ शहर में भी मंगलवार, 13 सितंबर को गंबूसिया मछली छोड़ी जाएगी। राजगीर के अलावा बिहारशरीफ व पावापुरी में 52 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है। 18 रोगी अब भी इलाजरत हैं। राजगीर के अलावा बिहारशरीफ, हरनौत व इस्लामपुर में डेंगू का प्रकोप है। वहीं रोहतास जिले में एक सप्ताह में करीब 15 केस सामने आया है। हालांकि डेंगू के केस निजी पैथोलॉजी केंद्रों जांच के दौरान सामने आया है।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिला अधिकारी ने डेंगू किट की खरीददारी के लिए सदर, अनुमंडल व पीएचसी को पत्राचार किया है। जहानाबाद में जुलाई से अबतक डेंगू के चार मरीज मिले हैं। सदर अस्पताल में न डेंगू वार्ड बनाया गया है न ही जांच के लिए किट उपलब्ध है। वैसे ही सीवान जिले में भी चार डेंगू मरीज चिह्नित किए गए हैं। लंबे समय से इनमें से दो पटना में पढ़ाई करते हैं, एक राजस्थान तो दूसरा अन्य प्रदेश में रहकर जीवन यापन करता है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version