भारत और नेपाल के बीच चलने वाली डीएमयू 140 किमी की रफ्तार से दोनों देशों के बीच चलेगी। बिहार के मधुबनी जयनगरसे नेपाल के कुर्था के बीच चलने वाली डीएमयू ट्रेन की इंजन 1600 एचपी वाली क्षमता लगायी गई है। यात्रियों की सुविधा के हिसाब से करीब एक करोड़ की लागत से तैयार कर इसे आधुनिक बनाया गया है।
डीएमयू की प्रत्येक बोगी में शौचालय की सुविधा विकसित की गयी है। ट्रेन के एक रैक में आगे-पीछे दो इंजन हैं। कुल पांच कोच में एक AC कोच है। एसी कोच में ओपन-क्लोज वाला शटर लगा है। वहीं चार सामान्य बोगियों में खुलने वाला दरवाजा लगाया गया है। दोनों कोच में दो तरह की सीटे हैं। एक तरफ तीन यात्री तो दूसरी तरफ दो यात्री वाली सीट लगी है। जैसा भागलपुर और पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी में दिया गया है।
यात्री एरिया में हेगिंग चैन लगाया गया है। भीड़ होने पर यात्री खड़े रहकर चेन के सहारे सुरक्षित सफर कर सकते हैं। कोकण रेलवे के एसएसई भारत भूषण ने बताया कि एक ट्रेन में 1100 से अधिक यात्री सफर कर सकते हैं। जयनगर से जनकपुर स्टेशन के सफर के लिए नेपाल रेलवे ने नेपाली 60 रुपये (भारतीय 37.50 रुपये), जयनगर से कुर्था तक सफर के लिए नेपाली 70 रुपये (भारतीय 43.75 रुपये) और एसी के लिए 300 नेपाली रुपये (187.50 रुपये भारतीय) लगेगा।