Home Bihar बच्ची के ऑपरेशन के मदद के लिए भटक रहा पिता, जन्म से...

बच्ची के ऑपरेशन के मदद के लिए भटक रहा पिता, जन्म से बच्ची के चार हाथ-पैर

बिहार के नवादा जिले में एक ढाई साल की बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। क्योंकि जन्म से ही बच्ची के चार पैर और चार हाथ हैं। मामला तब चर्चा में आया जब बच्ची के माता-पिता उसे लेकर नवादा के SDO कार्यालय पहुंचे। उन्हें जिलाधिकारी से बच्ची के ऑपरेशन के लिए मदद की दरकार लगाई है।

पिता द्वारा लगाई गयी इस मदद की दुहर से बच्ची का ऑपरेशन हो सके। जिससे उसकी बच्ची आम बच्चों की तरह जीवन यापन कर सके। और एक सामान्य जिंदगी जी सके। अस्पताल ने पहले ही पैसे के अभाव में ऑपरेशन करने से मना कर दिया था। बच्ची का नाम चहुंमुखी कुमारी है। उसके पिता का नाम बसंत कुमार और मां का नाम ऊषा देवी है, जो वारसलीगंज प्रखंड के हेमजा पंचायत के निवासी हैं।

https://twitter.com/NidhiTiwary1/status/1530086074168451077?s=20&t=JJ-3VnXm9ykzH-Va9KXkDA

बच्ची के पिता ने बताया कि, बच्ची जन्म से ही ऐसी है। ऑपरेशन के लिए अस्पताल ले गए थे, लेकिन पैसों के अभाव में डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया। निराश होकर वह बेटी के साथ घर लौट आए। अब वह जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाने के लिए नवादा पहुंचे हैं। दंपति का एक 11 साल का बेटा भी है जो दिव्यांग है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version