Home Bihar Agnipath Scheme Protest : छात्रों के हित में नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व...

Agnipath Scheme Protest : छात्रों के हित में नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में राजभवन तक पैदल मार्च हुई

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार सहित देश के कई राज्य में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। और अब इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की पैदल मार्च निकली है। तेजस्वी यादव के साथ तेजप्रताप यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और महागठबंधन ने बुधवार, 22 जून को विधानसभा परिसर से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला।

इस्सके बाद फिर राज्यपाल को अग्निपथ योजना वापस लेने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पैदल मार्च में महागठबंधन में शामिल विपक्षी पार्टियों के विधायक और विधान परिषद सदस्य शामिल हुए। हालांकि कांग्रेस ने इस मार्च से दूरी बनाई रखी। विधानमंडल परिसर में बुधवार को सुबह से ही विधायकों का जुटना शुरू हो गया। इसके बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के विधायकों और अन्य नेताओं ने राजभवन की ओर पैदल कूच किया।

आरजेडी समेत अन्य विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग कर रही हैं। महागठबंधन का कहना है कि इससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अग्निपथ योजना से छात्रों में रोष है और वे युवाओं के साथ हैं।

मालूम हो कि बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ बुलाए गए बंद को भी आरजेडी और वाम दलों ने समर्थन दिया था। तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया कि वे इस योजना का विरोध करेंगे और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को इसे वापस लेना ही पड़ेगा।

Join Telegram

Join Whatsapp

https://www.chaukasbharat.com/national/ikea-india-indias-largest-ikea-store-launching-in-bengaluru/

Exit mobile version