Home Bihar लालू को मिली सिंगापुर जाने की कोर्ट मंजूरी, इस दिन जायेंगे विदेश

लालू को मिली सिंगापुर जाने की कोर्ट मंजूरी, इस दिन जायेंगे विदेश

काफी समय से अपनी तबियत को लेकर परेशान चल रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने लालू को इलाज के लिए सिंगापुर जाने की इजाजत दे दी है। लालू यादव 10 से 25 अक्टूबर के बीच सिंगापुर जा सकेंगे। फिलहाल आईआरसीटीसी घोटाले में वे जमानत पर हैं।

बता दें कि सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) इस केस की जांच कर रही है। लालू यादव ने पिछले दिनों कोर्ट से सिंगापुर जाकर इलाज कराने की अनुमति मांगी थी। इससे पहले वे रांची की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव का पासपोर्ट रिलीज किया था। लालू यादव ने सिंगापुर जाने के लिए कोर्ट में पासपोर्ट जारी करने की अर्जी लगाई थी।

इसके बाद अदालत ने उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने के लिए दो महीने के लिए पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया और कहा कि वे लौटकर फिर से कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा कराएं। मालूम हो कि लालू यादव को किडनी, लीवर और हार्ट संबंधी बीमारियां हैं। कई दिनों तक वे दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) अस्पताल में भर्ती रहे थे।

डॉक्टरों ने उन्हें सिंगापुर जाकर इलाज कराने की सलाह दी थी। हालांकि, इसी महीने 25 तारीख को लालू ने सिंगापुर में डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट बुक की थी। मगर आईआरसीटीसी घोटाले में अनुमति नहीं मिलने के चलते वे सितंबर में सिंगापुर नहीं जा सके। अब अगले महीने वे विदेश में इलाज कराएंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version