बुधवार, 10 अगस्त को राजभवन में शपथ समारोह में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस बार उनके साथ डिप्टी सीएम के रूप में राजद के तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली है। नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक जीवन में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश के अलावा सिर्फ तेजस्वी यादव ने ही शपथ ली।
मिल रही जानकारी के मुताबिक शेष 33 मंत्रियों का शपथ अगले कुछ दिनों के बाद होगा। नीतीश कुमार ने 8वीं बार शपथ लेकर देश में इतिहास रच दिया है। वे देश के उन कुछ चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं जिन्हें 8 बार सीएम पद की शपथ लेने का मौका मिला है। नीतीश कुमार ने पहली बार वर्ष 2000 में सीएम पद की शपथ ली थी। तब वे सिर्फ 7 दिनों के सीएम बने थे।
साल 1985 में पहली बार विधायक चुने गए नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। और मुख्यमंत्री बनते के साथ ही उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इशारो इशारो में कई बात कही है। और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “वह 2014 में जीते थे, लेकिन अब उन्हें 2024 की चिंता करनी चाहिए।”