Home Bihar 2024 में बीजेपी को बिहार से जीरो पर आउट करने का प्लान,...

2024 में बीजेपी को बिहार से जीरो पर आउट करने का प्लान, तेजस्वी ने कहा

बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से लेकर अभी तक बीजेपी और महागठबंधन की ओर से एक दूसरे के ऊपर कई आरोप लगाए गए हैं। बीजेपी की ओर से जहां महागठबंधन की सरकार के ऊपर ये आरोप लगते देखा गया है कि बिहार में जंगल राज का महागठबंधन के साथ आगमन हुआ है। तो वहीं महागठबंधन की ओर से बीजेपी पर भी शब्दों के कई वार किये गए हैं। इसी वाद-विवादों के बीच पिछले दिनों बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने पैतृक गाँव गए थे।

गोपालगंज में तेजस्वी यादव का पैतृक गाँव है। वहीं के थावे काली मंदिर में वे पूजा करने पहुंचे थे। जहां उनके साथ मौजूद हर कोई नंगे पैर मंदिर में आये थे, लेकिन तेजस्वी यादव चप्पल में मंदिर परिसर में नजर आये थे। जिसके ऊपर बीजेपी की ओर से उन्हें ट्रोल भी किया गया था। लेकिन अब इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से बीजेपी को लेकर एक बयान सामने आया है। जिसे सुन कर यहीं लग रहा है कि बिहार में बीजेपी को 2024 में शून्य पर आल आउट करना है।

जी हां, दिल्ली से पटना लौटते ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी पर करारा प्रहार किया। तेजस्वी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्हीं आरोपों के मद्देनजर दावा किया कि 2024 में भाजपा को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंका जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा भाजपा को 2024 में एक भी सीट नहीं मिलेगी। क्योंकि बेरोजगारी, महंगाई जैसे सवालों पर इन लोगों ने जनता को धोखा दिया है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्षी दलों की मजबूत एकता का भी दावा किया।

बता दें कि तेजस्वी, हरियाणा के फतेहाबाद में ओम प्रकाश चौटाला द्वारा आयोजित रैली में भाग लेने गए थे। इनेलो के पूर्व प्रमुख और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती के अवसर नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल हुए थे। दोनों हालांकि विपक्षी एकता का दावा कर रहे हैं लेकिन कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री या पार्टियों के नेता चौटाला की रैली में शामिल नहीं हुए।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version