Home Bihar जहरीली शराब से बिहार में फिर हुई 4 मौतें, बढ़ सकता है...

जहरीली शराब से बिहार में फिर हुई 4 मौतें, बढ़ सकता है आंकड़ा

बिहार में जेडीयू और बीजेपी की सरकार टूटते के साथ ही जहां महागठबंधन की सरकार बन चुकी है। तो वही कई लोगों को ऐसी उम्मीद है कि बिहार में फिर से शराबबंदी हट सकती है। पर यह तो बाद की बात है लेकिन उससे पहले एक बार फिर से पूर्ण शराब बंदी लागू वाले इस बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों की घटनाएं सामने आई है। बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू होने के कारण भी लगातार बिहार में जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के सारण जिले से एक घटना सामने आई है जहां जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है।

बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत भुआलपुर में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत की खबर मिल रही है। पुलिस कुछ ऐसे ही इस घटना का पता चला वैसे ही हरकत में आते हुए वह मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। आपको बता दें कि विधायक जीतेंद्र राय का भुवालपुर मढ़ौरा पैतृक गांव है। घटनास्थल की पुलिस प्रशासन द्वारा छानबीन चल रही।

शराब पीने को लेकर गांव में सभी लोग चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन कुछ लोग भीड़ से हटकर बता रहे हैं कि सब ने शराब पिया था। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। और मामले की जांच में जुटी हुई है। ऐसी आशंका है कि मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है क्योंकि गांव में और लोगों ने शराब पी थी।

ऐसा बताया जा रहा है कि बदनामी के डर से कई लोग छिपकर इलाज भी करा रहे हैं। इसी बीच पुलिस इलाके में कैंप कर रही है। और ग्रामीणों से अपील कर रही है कि किसी ने शराब पिया हो तो उसकी जानकारी उन्हें तुरंत दें, जिससे वे उनका इलाज कर उनको बचा सके।

Exit mobile version