देश के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में आरोपी साबित होने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सजा सुना दी गयी है। लेकिन तबीयत ख़राब होने के कारण उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पहले उनकी तबीयत थोड़ी ख़राब थी लेकिन अब राजद सुप्रीमों की तबीयत लगातार ख़राब होती जा रही है। लालू प्रसाद यादव की किडनी अब 80 प्रतिशत से ज्यादा खराब हो गयी है। जिसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है।
पहले की तुलना में लालू प्रसाद यादव की तबीयत अधिक खराब हो गई है। मिल रही ख़राब के अनुसार दवा की खुराक या दवा बदलने पर विचार किया जा रहा है। वे दो दिनों से सुस्त दिख रहे हैं। हालात ऐसे हीं रहे तो उनकी डायलिसिस करानी पड़ सकती है। लालू स्वास्थ्य कारणों से वे फिलहाल रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिम्स में 8 मार्च को लालू प्रसाद यादव के सिरम क्रेटेनाइन लेवल की जांच की गई, जो पहले के 3.5 से बढ़कर 4.1 हो गया था। डॉक्टरों के अनुसार ऐसे में लालू प्रसाद यादव का डायलिसिस कर उनके रक्त को साफ करने की जरूरत पड़ सकती है। लालू का इलाज कर रहे डॉ. विद्यापति ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर सामान्य है। ब्लड शुगर की स्थिति भी ठीक है। उनकी किडनी सहित अन्य बीमारियों की मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही है।