Home Bihar सीनियर आईएएस अफसर बने बीपीएससी के नए अध्यक्ष, अधिसूचना जारी

सीनियर आईएएस अफसर बने बीपीएससी के नए अध्यक्ष, अधिसूचना जारी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को नया अध्यक्ष मिल गया है। आर के महाजन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सीनियर आईएएस अफसर अतुल प्रसाद को BPSC का नया चेयरमैन बनाया गया है। जिसके बाद अतुल प्रसाद (Atul Prasad) बीपीएससी के नए अध्यक्ष के पदभार को संभालेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अतुल प्रसाद की नियुक्ति 5 अगस्त से प्रभावी होगी।

बता दें कि अतुल प्रसाद 1987 बैच के हैं आईएएस अधिकारी है। अतुल प्रसाद कई विभागों में प्रधान सचिव रह चुके हैं। वह बिहार के चर्चित IAS अधिकारियों में से एक हैं। अभी वे विकास आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं। IIT कानपुर से पासआउट अतुल प्रसाद को लेकर माना जा रहा है कि BPSC में उनकी तैनाती से स्थिति में सुधार होगा।

आपको बता दें कि बुधवार, 3 अगस्त की रात बीपीएससी 66वीं का रिजल्ट को जारी कर दिया गया है। जिसमें इस बार बीपीएससी की परीक्षा में 685 अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन हुआ है। बता दें, पिछले दिनों बीपीएससी पेपर लीक कांड की वजह से आयोग की काफी बदनामी हुई थी, जिसके बाद अब बीपीएससी को नया अध्यक्ष मिल गया है। फिलहाल BPSC पेपर लीक कांड मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई की टीम कर रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version