बिहार में सुधा दूध के लाखों ग्राहक हैं जो प्रतिदिन अपने बच्चों के लिए इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सुधा दूध के दाम में वृद्धि होने से आम लोगों की जेब पर महंगाई की मार पड़ी है। जी हां, सुधा दूध ने अपने दूध के दामों में प्रति लीटर औसतन 2 रुपए की वृद्धि की है। जबकि फूल क्रीम दूध जो सुधा शक्ति के नाम से बिकता है उसकी कीमत प्रति लीटर 3 रुपए बढ़ा दी गयी है।
महंगाई से परेशान लोगों को एक बार फिर दूध की बढ़ी कीमतों से सामना करना पड़ेगा। बता दें कि सुधा के दूध में पिछले डेढ़ साल में प्रति लीटर के दाम में 6 से 9 रुपए तक की वृद्धि की जा चुकी है। इस बार सुधा का दूध 11 अक्टूबर से 3 रुपए महंगा हो जाएगा।
सुधा का जो फुल क्रीम दूध 56 रुपए प्रति लीटर बिकता है वो अब 3 रुपए बढ़कर 59 रुपए प्रति लीटर हो जायेगा। वहीं सुधा शक्ति की कीमत 49 रुपए से बढ़ कर 51 रुपए होंगे। गाय दूध की कीमत बिहार में 46 रुपए से बढ़ कर 48 रुपए प्रति लीटर होगी। सुधा हेल्दी 44 रुपए से बढ़ कर 46 रुपए हो जायेगा।
इधर, कॅम्फेड के प्रबंध निदेशक के अनुसार दूध के पाउच में पहले से अंकित दर को तात्कालिक रूप से संशोधित करना संभव नहीं है। इसलिए नए दर को अगल से इंक से प्रिंट किया जा रहा है। यह व्यवस्था नए प्रिंट के फिल्म आने तक लागू रहेगी। बढ़ी हुई कीमतों में रिटेलरों को वर्तमान मार्जिन के अलावा 10 पैसा प्रति लीटर दिया जाएगा। यही नहीं फ्री होम डिलेवरी स्कीम के तहत जिनका कार्ड पहले से बना हुआ है, उन्हें भी 11 अक्टूबर से संशोधित मूल्य पर ही दूध मिलेगा।