शुक्रवार, 28 जनवरी को बिहार बंद के बीच स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने फोरेस्ट डिपार्टमेंट के रेंजर (DFO) अखिलेश्वर प्रसाद के ठिकानों छापे मारी हुई। SVU ने DFO पर अपना शिकंजा कस असते हुए 28 जनवरी की सुबह 10 बजे के करीब इनके दो ठिकानों पर अलग-अलग टीम ने एक साथ छापेमारी की। इस छापेमारी में इनके नवादा और पटना के आवास पर करवाई हुई।
इनके इन ठिकाने से अभी तक लाखों रुपए कैश में बरामद हुए हैं। और साथ ही लाखों रुपए के कीमती ज्वेलरी बरामद की गई है। अखिलेश्वर प्रसाद की पोस्टिंग फ़िलहाल नवादा जिले में है और वो रजौली के इंचार्ज हैं। इनका घर पटना में आशियाना-दीघा रोड में पासपोर्ट ऑफिस के पास स्थित है। SVU के ADG नैयर हसनैन खान ने बताया कि अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसे देखते हुए यह करवाई कि गयी है।
SVU के ADG ने आगे बताया कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की नौकरी करते हुए वो काली कमाई में लिप्त थे। सरकारी पद का दुरुपयोग कर रहे थे। मिली सूचना के आधार पर खुफिया तरीके से इनके बारे में पड़ताल की गई। इनकी एक्टिविटी पर लगातार नज़र रखा गया। आरोप सही साबित हुए तो इनके खिलाफ 27 जनवरी को पटना में SVU ने FIR 2/2022 दर्ज की। स्पेशल विजिलेंस जज के कोर्ट में अपील कर सर्च वारंट हासिल किया गया और आज (28 जनवरी) को छापेमारी की गयी जो अभी तक चल रह है। और SVU की यह कार्रवाई अगले कई घंटे तक चल सकती है।